सरवाड़/अजमेर
टोल हटाओ अभियान के तहत अभियान के संयोजक अशोक पारीक ने सरवाड़ व गोयला के सैकड़ों व्यक्तियों के साथ खिरिया टोल हटाने को लेकर आज टोल हटाओ अभियान के संयोजक अशोक पारीक मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ने सरवाड़ उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को सौंपा गया जिसमें नरेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस ज्ञापन में सरवाड़ स्टेट हाईवे के टोलों को लगे हुए 16 वर्ष से अधिक हो गए हैं फिर भी आज तक यह टोल वसूला जा रहा है जिससे नियम अनुसार 15 वर्ष में टोल की अवधि समाप्त हो जाती है लेकिन सरवाड़ टोल को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए और यही तकनीकी दृष्टि से कोई समस्या आ रहे हैं तो निजी वाहनों को तत्काल टोल मुक्त करे जिससे आसपास आमजन लोगों को टोल मुक्त से राहत मिल सके
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment