राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित कर लंपी बीमारी से प्रभावित 258 पशुपालकों को प्रति दुधारू गोवंश ₹40000 सहायता राशि वितरण
राज्य सरकार द्वारा उपखंड सरवाड़ क्षेत्र में 258 पशुपालकों को लंपी रोग आर्थिक सहायता वितरण योजना के अंतर्गत एक करोड़ 3,60000 राशि का वितरण ऑनलाइन उनके खातों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समारोह व जिला स्तरीय समारोह में सहायता राशि ट्रांसफर की गई लंपी बीमारी मैं पशुपालकों को गायो की मृत्यु के कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान हुआ था जिसके कारण दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित हुआ था अब पशुपालकों को 40,000 की सहायता मिलने से पशुपालक और गाय खरीद सकेंगे तथा दुग्ध उत्पादन में अपना सहयोग प्रदान कर अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधार सकेंगे
शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीतापुरा जयपुर में हुए राज्य स्तरीय लंपी रोग सहायता राशि वितरण समारोह में सरवाड़ क्षेत्र से 100 लाभार्थी पशुपालकों को सुबह 5:00 बजे सरवाड़ पशु चिकित्सालय से दो बसों द्वारा उपनिदेशक डॉ अशोक कुमार सुवालका ने कार्यक्रम के लिए जयपुर रवाना किया पशुपालकों में 40000 सहायता राशि को लेकर बड़ा उत्साह था इसी तरह नवगठित जिला केकड़ी में आयोजित समारोह में भी सरवाड़ क्षेत्र से 50 लाभार्थी पशुपालकों ने भाग लिया
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment