सरवाड़/केकडी
सरवाड़ उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयला में आज कक्षा 9 की छात्राओं को सरकार की योजना के तहत 26 साइकिलें वितरण की गई।वितै समारोह में सरपंच रामदेव गुजर वालंटियर औम सिंह राठौड़ मौजूद रहे। प्रधानाचार्य विनोद कुमार राव प्रथम प्रभारी राम प्रसाद माली अमर चंद जैन संतोष कुमार व्यास दिनेश कुमार सहित विधालय परिवार मौजूद थे।औम सिंह राठौड़ ने इस योजना की सराहना करते हुए छात्राओं को पढाई में अच्छी मेहनत कर अच्छे मार्क्स लाकर उत्तीर्ण होने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद पोषाहार का आज के मिनू के अनुसार बने खाने सब्जी और रोटीयां की गुणवत्ता जांची । गुणवत्ता बहुत अच्छी थी। छात्र छात्राओं से भी पोषाहार की जानकारी ली । छात्र छात्राओं ने मिनू के अनुसार हर रोज पोषाहार मिलता है जो बहुत अच्छा और स्वादिष्ट होता है।बाद में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के पूर्व में बने पेशाब घर जीर्ण शीर्ण हो गये देखे। प्रधानाचार्य विनोद कुमार राव प्रथम प्रभारी राम प्रसाद माली ने इनके जीर्णोद्धार या नये निर्माण की सरपंच रामदेव गुजर से मांग रखी।राव ने बताया कि छात्र छात्राओं को बहुत परेशानी हो रही है। सरपंच रामदेव गुजर ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment