नारायणपुर,
12 सितम्बर 2024 // राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान मनाया जा रहा है, जिससे कि लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके एवं लोग सामुहिक रूप से ग्रामीणजन अपने गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। विदित हो कि वर्ष 2024 में ’स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण’ की दसवीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है। जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जाएगा। आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सरपंच एवं सचिवों का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री वासु जैन द्वारा उन्मुखीकरण कर स्वच्छता शपथ दिलाया गया।
Leave a comment