चंदेरी –विधायक जगन्नाथ सिंह रघुंवंशी द्वारा नवाचार के तहत गांव चली अभियान की शुरुआत की गई थी जिसके तहत चंदेरी ग्रामीण मंडल में आठ दिवसीय भ्रमण के दौरान लगभग 65 गाँवों में जन संवाद किया और उसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना उनसे आवेदन और साथ ही सुझाव पत्र लोगों ने पूरे उत्साह के साथ दिये।शुक्रवार को विधायक रघुंवंशी द्वारा सिंधिया कार्यालय पर एस डी एम सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी के साथ पत्रकार उपस्थित रहे। जिसमें उन्होंने बताया की चंदेरी के ग्रामीण क्षेत्रों में आठ दिनों तक चली यात्रा में हमें 65 गांव से लगभग 1530 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें जनपद विभाग 500 ,विजली विभाग250,पी एच ई 300,राजस्व विभाग 200,एवं 280आवेदन अन्य विभागों के प्राप्त हुए। सभी आवेदनों को हमने विभाग बार सारणीकरण किया है। जिसने संबंधित विभाग को उक्त समस्याओं के निराकरण के लिये आप सभी मीडिया के साथियों के समक्ष एस.डी.एम. महोदय चंदेरी के माध्यम से ये सभी आवेदन सौंपे जा रहे। उनके समाधान के लिये प्रशासन की सहमति से 01 माह (एक माह की समय सीमा भी तय की गई है।विधायक ने बताया की गाँव चलो अभियान की अवधारणा हमारे लाडले नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व में तय की गई है।सिंधिया जी ने मुझसे कहा था कि जगन्नाथ सिंह जिस उद्देश्य को लेकर इस अभियान की शुरुआत हो रही है उसको धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी दे रहा हूं। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा था कि चंदेरी विधानसभा के प्रत्येक गाँव जाओ और वहाँ जाकर म.प्र. सरकार एवं केन्द्र सरकार की जो जन हितेषी लोक फल्याणकारी योजना चल रही हैं उनका लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों का पहुंचाना है। गांव चलो अभियान का मूल उद्देश्य लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ- साथ गाँव के बेहतर विकास के लिये उसी गाँव के लोगों से सुझाव लेना था। कई बार स्थानीय राजनीतिक या अन्य कारणों से, गाँव की मूल समस्या जनप्रतिनिधि तक नहीं पहुंच पाती है इस अभिमान के माध्यम से उन समस्याओं तक पहुंच कर उनका समाधान करना ही हमारा उद्देश्य है।सरकार जिसके लिए कटीवद्ध है वैसा कार्य सभी विभाग करें और जो अधिकारी काम करना नहीं चाहते वह स्वयं चले जाये अन्यथा वड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment