Policewala
Home Policewala सरकारी स्कूल में पढ़ी गाँव की बेटी का पी एस सी में चयन
Policewala

सरकारी स्कूल में पढ़ी गाँव की बेटी का पी एस सी में चयन

टीकमगढ़

टीकमगढ़ जिले की खरगापुर तहसील के एक गाँव फुटेर चक्र 2 निवासी शासकीय माध्यमिक शाला बछौड़ा के हेड मास्टर गोकुल प्रसाद गोस्वामी की बेटी रमा गोस्वामी का एम.पी.पी.एस.सी. 2019 की चयन सूची में लेखाधिकारी के पद पर हुआ है।
रमा के भाई हरिकांत गोस्वामी जिले में एम. पी. ऑनलाइन के जिला समन्वयक के रूप में पदस्थ हैं। हरिकांत ने बताया कि रमा की 10 वीं तक की स्कूल शिक्षा फुटेर के सरकारी विद्यालयों से ही हुई है, हाई स्कूल में जिले की टॉपर होने से सुपर 50 योजना में 11वीं 12वीं की शिक्षा के लिए रमा का चयन सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल के लिए हुआ और एन्ट्रेंस परीक्षा की तैयारी का मौका भी मिला पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस परीक्षा क्लियर कर एन आई टी भोपाल में बी टेक मेटालॉजिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया। बी टेक में भी रमा अव्वल रहीं और 2018 में बी टेक की डिग्री हासिल की और गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।
इसके बाद रमा ने सिविल सर्विसेज़ की ओर रुख किया और 2019 के प्रथम प्रयास में ही एम.पी.पी.एस.सी. क्लियर कर लिया लेकिन इसके बाद न्यायालयीन प्रक्रिया के कारण फाइनल रिजल्ट 2023 में जारी हुआ। रमा का कहना है कि ये चयन उनका अंतिम पड़ाव नहीं है ये पहला पायदान है, रमा इससे उच्च पद के लिए आगे भी तैयारी जारी रखेंगी और चूंकि हमारे जिले में रोजगार कजे संसाधन सीमित हैं अतः जिले के ग्रामीण परिवेश के छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करूंगी और चाहूँगी कि एक ऐसा माहौल बन सके कि जिले के हर एक ग्राम से ऐसे चयन हों।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...