मस्तूरी छेत्र के ग्राम पाली मे नदी के किनारे सरकारी जमीन पर मस्जिद नुमा भवन का निर्माण सूफ़ी समाज द्वारा किया जा रहा है। जिसको उनके द्वारा जमीन पर मलिकाना हक बताकर भवन का निर्माण करवा रहे है। जिस पर विश्व हिन्दु परिषद की टीम ने अनुभागीय अधिकारी से शिकायत की है। विश्व हिन्दु परिषद की टीम मेम्बर ने अधिकारी से शिकायत मे कहा है की जिस भूमि मे ये निर्माण हो रहा है वह मस्तूरि छेत्र के ग्राम पाली मे नदी के किनारे की भूमि जहा से कोनी जाने का रास्ता है । जो की सरकारी भूमि है मुस्लिम समाज द्वारा उस भूमि पर अवैध मस्जिद नुमा भवन का निर्माण किया जा रहा है तथा उस पर रोक लगाने का निवेदन भी किया है। उस छेत्र के लोगो का भी कहना है की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करवाया जा रहा है अगर उस रोक नही लगी तो हम खुद वहा किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देंगे । ऐसा उस छेत्र के रहवासियो का कहना है। विश्व हिन्दु परिषद की टीम ने अनुभागीय अधिकारी से इसकी लिखित शिकायत की है।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जन्क्यानी
Leave a comment