वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर बलुआ मार्ग पर जमुनीपुर गांव में राजस्व कर्मचारी लेखपाल शनिवार को अपना मकान गिरा कर सरकारी जमीन किया खाली
जानकारी के अनुसार दरोगा प्रसाद पटेल पुत्र रामकुमार पटेल जो पद से लेखपाल हैं गांव में ही बलुआ बाबतपुर हाईवे मार्ग पर काफी दिनों से पुराना रहायसी मकान बनवाया रखा था जिसकी जानकारी तब हुई जब हर घर जल योजना के अंतर्गत गांव में पानी टंकी लगाई जा रही है जिसके तहत बगल में गांव के सरकारी जमीन खेलकूद के मैदान रकबा नंबर 268 निश्चित हुआ जिसकी पैमाई होने पर राजस्व कर्मचारी लेखपाल को पता चला कि मेरे मकान के जमीन का रकबा नंबर 269 में कुछ भूभाग सरकारी जमीन होने पर मकान गिराकर किया खाली अवैध कब्जा लगभग एक बिस्वा जिसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपए की बताई जा रही है जिस बात को लेकर ग्रामीण सहित मौके पर पहुंचे तमाम लोगों ने राजस्व कर्मचारी लेखपाल को बधाई देते हुए सरकारी जमीन को खुद ब खुद छोड़ देने पर इसको विकसित भारत के रूप में समझा जाना चाहिए
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment