रायपुर छत्तीसगढ़
पटवारी श्वेता वैष्णव के खिलाफ एक वकील साहब ने यह आरोप लगाया है की पटवारी हर कार्य रिश्वत लेकर करती हैं और जब तक उन्हें पैसे ना दे दिया जाए वह फाइल आगे नहीं बढ़ती जबकि इस बारे में पटवारी श्वेता वैष्णव से बात की गई तो उन्होंने बताया की वकील साहब हर कार्य हेतु अनावश्यक दबाव बनाते हैं तथा उच्च अधिकारी को शिकायत करते हैं इन्होंने न सिर्फ पटवारी बल्कि RI , तहसीलदार व अपर कलेक्टर की भी शिकायत की है पटवारी श्वेता वैष्णव ने बताया कि यदि मैं किसी सरकारी कार्य से दौरे पर हूं तो वह कॉल कर अपने कार्य को पूर्ण करने हेतु आदेश देते हैं।
पटवारियों का कार्य प्रतिवेदन तक ही सीमित रहता है ,नामांतरण एवम् डाईवर्शन का आदेश उच्चाधिकारी द्वारा किया जाता है, जिसकी दुरस्ती ऑनलाइन पर क्रमशः की जाती है।
कलेक्टर के आदेश अनुसार रजिस्ट्री के लिए आवेदक का आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर की एंट्री करना आवश्यक है जब वकील साहब से यह मांगा जाता है तो वह कहते हैं कि मैं यह सब नहीं दूंगा यह सब लेने का आपको कोई हक नहीं है ।
अपने क्लाइंट से वकील साहब अपनी फीस लेते हैं तथा रिश्वत देना है यह कहकर समस्त कर्मचारियों को बदनाम करते हैं, जबकि वर्तमान समय में आवेदक का सारा कार्य ऑनलाइन पूर्ण हो जाता है
वकील साहब ने पटवारी श्वेता वैष्णव के पति पर भी आरोप लगाया है यह आप भी बुनियाद है ।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment