Policewala
Home Policewala सरकारी कार्य और रिश्वत का खास नाता रहा है रिश्वत से ही कार्य होगा ऐसा कहकर कई बार अधिकारियों को किया जाता है बदनाम
Policewala

सरकारी कार्य और रिश्वत का खास नाता रहा है रिश्वत से ही कार्य होगा ऐसा कहकर कई बार अधिकारियों को किया जाता है बदनाम

रायपुर छत्तीसगढ़

पटवारी श्वेता वैष्णव के खिलाफ एक वकील साहब ने यह आरोप लगाया है की पटवारी हर कार्य रिश्वत लेकर करती हैं और जब तक उन्हें पैसे ना दे दिया जाए वह फाइल आगे नहीं बढ़ती जबकि इस बारे में पटवारी श्वेता वैष्णव से बात की गई तो उन्होंने बताया की वकील साहब हर कार्य हेतु अनावश्यक दबाव बनाते हैं तथा उच्च अधिकारी को शिकायत करते हैं इन्होंने न सिर्फ पटवारी बल्कि RI , तहसीलदार व अपर कलेक्टर की भी शिकायत की है पटवारी श्वेता वैष्णव ने बताया कि यदि मैं किसी सरकारी कार्य से दौरे पर हूं तो वह कॉल कर अपने कार्य को पूर्ण करने हेतु आदेश देते हैं।
पटवारियों का कार्य प्रतिवेदन तक ही सीमित रहता है ,नामांतरण एवम् डाईवर्शन का आदेश उच्चाधिकारी द्वारा किया जाता है, जिसकी दुरस्ती ऑनलाइन पर क्रमशः की जाती है।
कलेक्टर के आदेश अनुसार रजिस्ट्री के लिए आवेदक का आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर की एंट्री करना आवश्यक है जब वकील साहब से यह मांगा जाता है तो वह कहते हैं कि मैं यह सब नहीं दूंगा यह सब लेने का आपको कोई हक नहीं है ।
अपने क्लाइंट से वकील साहब अपनी फीस लेते हैं तथा रिश्वत देना है यह कहकर समस्त कर्मचारियों को बदनाम करते हैं, जबकि वर्तमान समय में आवेदक का सारा कार्य ऑनलाइन पूर्ण हो जाता है
वकील साहब ने पटवारी श्वेता वैष्णव के पति पर भी आरोप लगाया है यह आप भी बुनियाद है ।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...