जबलपुर— मध्यप्रदेश।
(मानस भवन में आयोजित हुआ लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम)
जबलपुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल में लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ के अवसर पर सशक्त नारी, सशक्त परिवार, सशक्त समाज और सशक्त प्रदेश की थीम पर मानस भवन में लाड़ली बहना का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान सांसद राकेश सिंह ने कहा कि हम भारत के रहने वाले लोग जहां एक समय में लोगों को उनके मां के नाम से जानते थे और इससे यह साबित होता है कि हमारे देश में मां का कितना सम्मान किया जाता था। किन्तु समय के साथ परिस्थितियां बदली, विदेशी आक्रांताओं का आना हुआ। उसके बाद देश में बहुत सी कुरीतियां पैदा हुई, लेकिन मध्य प्रदेश में जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नेतृत्व मिला, वहीं से समाज में मातृ शक्तियों को मुख्य धारा में आगे रखने की प्रवृत्ति शुरू हुई। हमारी बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी बनाकर उनकी चिन्ताओं को हर्ष व गौरव का विषय बना दिया गया और इसी से आज समाज में बेटियां मंगल कलश हैं। मुख्यमंत्री ने बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी तो बना दिया लेकिन उन्हें जन्म देने वाली बहनों पर विचार कर उन्हें लाड़ली बहना बनाया गया। अब लाड़ली बहना के खाते में जून से एक हजार रूपये उनके खाते में आयेंगे जिससे वे आत्मनिर्भर होंगी, परिवार में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायेंगी। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना पहले से अब बेटियों को बराबरी का दर्जा मिला। बेटियां सेना में भर्ती होकर दुश्मनों से मुकाबला कर सकती हैं। अब देश की बेटियां समाज के मुख्य धारा में हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर बहनों को लाड़ली बहना का उपहार मिला अत: बहनें भी मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दें।
विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जन्मदिन है और इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की, अत: आज उत्सव का दिन है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कल्याणकारी योजनायें गरीबों को केन्द्र में रखकर बनाई हैं। जिससे गरीबों को आवास, राशन बिजली, पानी , आयुष्मान कार्ड, जननी एक्सप्रेस आदि एक-एक चीज की चिंता की है। उन्होंने बेटियों की चिंता की है, बहनों की चिंता की है और अब सारी चिंताओं से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है जिससे परिवार मजबूत व सशक्त होगा।
विधायक अशोक रोहाणी ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है जहां मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर बहनों को सशक्त करने के लिए आज लाड़ली बहना योजना का तोहफा दिया गया है। इससे परिवार को संबल मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर लाड़ली बहना योजना की सराहना की। इस दौरान लाड़ली बहना योजना का फार्म भी लान्च किया गया। लाड़ली बहना कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल बानखेड़े सहित संबंधित अधिकारी व बड़ी तादाद में लाड़ली बहना उपस्थित रहीं।संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment