ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश
पन्ना जिले में हजारों मुद्दे और हजारों पिछले अपनी समस्याओं को लेकर यहां वहां भटकते हुए नजर आते हैं लेकिन कोई राजनीतिक पार्टी इन मुद्दों पर ना तो बात करने को तैयार है ना ही इन मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए तैयार है चुनावी साल नजदीक आते ही अचानक से कई क्षेत्रीय छोटी बड़ी पार्टियां अपना दमखम लगाने में लग गए ना कभी किसी प्रकार के मुद्दे में अपना दखल देने वाली समाजवादी पार्टी जो सालों से पन्ना जिले और मध्य प्रदेश में निष्क्रिय है अब वह अपना वजूद तलाश करने की कोशिश कर रही कार्यकर्ताओं से ही हीन और अपनी जमीन खो चुकी समाजवादी पार्टी पन्ना जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है जिसमें युवा जन सभा के अध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हैं जहां सवालों के घेरे में फंसकर योगेंद्र कुशवाहा गोल मटोल जवाब देते हैं समाजवादी पार्टी ने अब दलबदलू नेताओं को भी अपने यहां जगह देना शुरू कर दिया है वह इसलिए समाज पार्टी पार्टी का दामन कोई सामने वाला नहीं है अब उन्हें सिर्फ दलबदलू नेता ही चुनावी साल में पार्टी का महत्व बता सकते हैं इसलिए समाजवादी पार्टी ने अब दलबदलू नेताओं के ऊपर भरोसा करना शुरू कर दिया है स्वयं के कार्यकर्ता पार्टी लगातार चर्चाओं में हैं कि अब बिना कार्यकर्ताओं के विधानसभा चुनाव कैसे संभव होगा इसलिए राजनीतिक पार्टी उन्होंने अपनी समझ के अनुसार पन्ना में दलबदलू नेताओं में स्थान लेकर टिकट की दावेदारी प्रस्तुत कर दी है समाजवादी पार्टी सालों से पन्ना में और मध्यप्रदेश में निष्क्रिय हैं और अपनी जमीन त्रास करने की कोशिश कर रही है लेकिन पन्ना और मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी का ना ही कोई अस्तित्व है ना ही वजूद नजर आता है अब ऐसे में समाजवादी पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी।
Leave a comment