नर्सरी में पौधे कैसे तैयार किए जाते हैं विद्यार्थियों ने सीखा
राजपुर (नि.प्र)
मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत चलाए जाने वाले समाज कार्य पाठ्यक्रम के स्नातक व स्नाकोत्तर के राजपुर विकासखंड विद्यार्थीयों को शनिवार को सनगांव स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी का भ्रमण कराया गया।विद्यार्थियों ने नर्सरी लगाना पौधो की ग्राफ्टिंग व क्राफ्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।
इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग नर्सरी के प्रभारी मानसिंह सेहरे ने जानकारी देते हुऐ बताया की किस प्रकार नर्सरी लगाना,फल के पौधे लगाना और उनका विकास करने के साथ कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए, इन सब की विस्तृत जानकारी दी गई।
पौधों की कटिंग क्राफ्टिंग,बिडिंग करना मौके पर सिखाया गया। किस मौसम में कौन से फल के पौधे व बीज लगाए। किस प्रकार की मिट्टी को कौन सी खाद की जरूरत होती है, खास कर जैविक खेती के बारे में जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में जन अभियान परिषद् के विकासखंड अधिकारी रूपेश शर्मा,राजपुर नवांकुर संस्था प्रमुख बलवंत लोनारे,कोर्स के परामर्शदाता भगतराम दायमा,लक्ष्मण परिहार,वासुदेव अकोले ओर सहयोगी के रूप में सखाराम पाटील सहित बीएसडब्ल्यू-एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियो मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अर्श खान
Leave a comment