हरदा,मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील सिराली अंतर्गत क्लस्टर सिराली की ग्राम पंचायतें सिराली, धनकार, महेन्द्रगांव, रामपुरा में समरसता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संयुक्त कलेक्टर डी. के. सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश कुमार बमन्हा, तहसीलदार सिराली,थाना प्रभारी मदन पंवार, संबंधित आर.आई. व पटवारी उपस्थित थे। शिविर में कुल 103 प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण किया गया। इनमें नामांतरण के 41, जाति प्रमाण पत्र के 49, भूमि बंधक के 12 प्रकरण शामिल है। शिविर में हितग्राहियों को अभिलेखों की प्रति भी प्रदाय की गई।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment