मैहर मध्य प्रदेश
कलेक्टर ने ली मैहर के राजस्व अधिकारियों की बैठक
कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति और राजस्व कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने राजस्व महाअभियान, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, वसूली में प्रगति, स्वामित्व योजना, आरसीएमएस पोर्टल में नामांतरण, बटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा की। इसके साथ ही लोक परिसंपत्ति पोर्टल पर दर्ज परिसंपत्तियों की स्थिति, निर्माण कार्यों के भौतिक और वित्तीय प्रगति की जानकारी, विभागीय परिसंपत्तियों के अनुरक्षण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, लंबित सी.एस. मॉनिट प्रकरण, सी.एम. हेल्पलाइन, लंबित ऑडिट कंडिकाये, लंबित अनुकंपा नियुक्ति पेंशन, पीएम किसान आधार बैंक खाता लिंकिंग जैसे एजेंडा पर चर्चा की गई। विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करने के उपरांत कलेक्टर श्रीमती बाटड ने राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस बैठक में एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, तहसीलदार मैहर जितेंद्र पटेल, तहसीलदार अमरपाटन रामदेव साकेत तहसीलदार रामनगर अनुराग सिंह मरावी एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment