उमरिया
90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले ग्रामों के समग्र विकास करने हेतु कलेक्टर ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करने वाले ग्रामों के समुचित विकास हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के तहत समग्र विकास की कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वित करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरूआत शत प्रतिशत मतदान करने वाले ग्राम धुपखड़ा से की जाएगी। धुपखडा ग्राम के समन्वित विकास हेतु डाक्टर अभय पाण्डेय प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय तथा मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा व्दाारा पीआरए की कार्यवाही ग्रामीणों के साथ कर ली गई है । उनके व्दारा ग्राम धुपखड़ा के समग्र विकास की संभावनाओं तथा विभागीय योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने वाले कारको को चिन्हित भी किया गया है। सभी अधिकारी धुपखडा ग्राम का भ्रमण कर स्थानीय संभावनाओं तथा ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप स्थाई विकास की कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित करे।
कलेक्टर ने कहा कि धुपखडा ग्राम कृषि आधारित है, यहां कृषि उद्यानिकी तथा इन्ही गतिविधियों पर आधारित आजीविका के स्थाई संसाधनों के विकास की आवश्यकता है। जिसमें ग्रामीण आजीविका परियोजना, जन अभियान परिषद, वन विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि यांत्रिकीय , कृषि विज्ञान केंद्र, जल संसाधन मिलकर प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर सकते है। इसके साथ ही वन क्षेत्र होने के कारण वन विभाग, महुआ संकलन, डोरी से तेल निकालने तथा नर्सरी रोपण का कार्य के साथ ही भूमि संरक्षण से संबंधित कार्य प्राथमिकता से कर सकते है। आपने कहा कि विकास में शिक्षा की प्रमुख भूमिका होती है। शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए स्कूल के अतिरिक्त कोचिंग की व्यवस्था, सर्व सुविधा युक्त भवन, प्रशिक्षण केंद्र, एमपी आनलाईन केंद्र, मछली पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन, दुग्ध उत्पादन, जैसी गतिविधियों प्रमुखता से ली जा सकती है। सभी विभाग के अधिकारियों को आगामी समय सीमा की बैठक में अपनी कार्य योजना के साथ आने के निर्देश दिए गए ।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, महाप्रबंधक एसईसीएल श्रीसाहू, एसडीएम पाली टी आर नाग, सीईओ जनपद पंचायत पाली राजेंद्र शुक्ला, सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी, खण्ड स्तरीय एवं ग्रामीण अमला, उपस्थित रहे ।
योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment