इंदौर मध्य प्रदेश समग्र जैन एकता क्यों जरूरी है ?
जैन फोरम के संस्थापक अशोक मेहता ने एक गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने उन्होंने कहा कि
चातुर्मास के इन पावन अवसर पर समग्र जैन एकता का संदेश बहुत आवश्यक ही नहीं जैन समाज का भविष्य भी है यदि एकता नहीं होगी तो शनै शनै जैन समाज की दुर्दशा बढ़ती जाएगी। सरकार हमारी सुनती नहीं हमारे धर्म स्थल और साधु संत असुरक्षित है। आम जैन व्यक्ति का दोहन शासन प्रशासन और अधिकारी भरपूर कर रहे हैं, ऐसे में समग्र जैन एकता की ताकत उन्हें रोकेगी।
ज्ञान और अर्थ में अति सक्षम जैन समाज यदी एकजुट हैं तो सरकार को झुकना पड़ेगा।
स्पष्ट रूप से सभी संत आचार्यों ने पर्यूषण पर्व एक ही समय तिथी पर निर्धारित करना चाहिए और महावीर जयंती भी एक ही तिथि पर निर्धारित करना चाहिए।
आगामी चुनाव में जैन उम्मीदवार को बहुत अधिक मतों से जिताना है।
जैन समाज का प्रभाव प्रभुत्व और प्रतिनिधित्व बढ़ाना हमारा मकसद होना चाहिए।
संजय जैन, मुंबईमेहता इंदौर मध्य प्रदेश अशोक मेहता ने एक गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने ने कहा कि
चातुर्मास के इन पावन अवसर पर समग्र जैन एकता का संदेश बहुत आवश्यक ही नहीं जैन समाज का भविष्य भी है यदि एकता नहीं होगी तो शनै शनै जैन समाज की दुर्दशा बढ़ती जाएगी। सरकार हमारी सुनती नहीं हमारे धर्म स्थल और साधु संत असुरक्षित है। आम जैन व्यक्ति का दोहन शासन प्रशासन और अधिकारी भरपूर कर रहे हैं, ऐसे में समग्र जैन एकता की ताकत उन्हें रोकेगी।
ज्ञान और अर्थ में अति सक्षम जैन समाज यदी एकजुट हैं तो सरकार को झुकना पड़ेगा।
स्पष्ट रूप से सभी संत आचार्यों ने पर्यूषण पर्व एक ही समय तिथी पर निर्धारित करना चाहिए और महावीर जयंती भी एक ही तिथि पर निर्धारित करना चाहिए।
आगामी चुनाव में जैन उम्मीदवार को बहुत अधिक मतों से जिताना है।
जैन समाज का प्रभाव प्रभुत्व और प्रतिनिधित्व बढ़ाना हमारा मकसद होना चाहिए।संजय जैन, मुंबई रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment