इंदौर मध्य प्रदेश
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
इंदौर 17 अप्रैल 2023
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समय सीमा के पत्रों के निराकरण तथा अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा तथा अपर कलेक्टर सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि अंतर विभागीय मामलों के निराकरण के लिए एक अभिनव पहल करते हुए इंटर डिपार्टमेंटल इश्यू मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल तैयार किया जा रहा है। यह पोर्टल एक विभाग की दूसरे विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण में बेहद मददगार होगा और समस्याओं के निराकरण की मॉनीटरिंग भी आसानी के साथ हो सकेगी। इस पोर्टल का आज बैठक में डेमो भी दिखाया गया। बैठक में बताया गया कि इस पोर्टल का नाम सुझाया जा सकता है। पोर्टल का नाम जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्रीमती अंकिता पोरवाल को दिया जा सकता है।
सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूल यह सुनिश्चित करें कि उनके स्कूली बच्चों का डेटाबेस अनिवार्य रूप से तैयार हो जाए और निर्धारित पोर्टल में उनकी अनिवार्य रूप से एंट्री हो। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल जो डेटाबेस तैयार करने में रूचि नहीं ले रहे हैं और डेटाबेस तैयार नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान की भी समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अस्पतालों और होटलों में फायर सेफ्टी और विद्युत सुरक्षा की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों और होटलों में अनिवार्य रूप से अग्नि सुरक्षा के समुचित प्रबंध रहे। विद्युत सुरक्षा के मापदंडों के अनुसार सभी बिजली फिटिंग और अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों और होटलों के लिए फायर सेफ्टी एनओसी और विद्युत सुरक्षा एनओसी अनिवार्य है। जिन अस्पतालों और होटलों ने फायर सेफ्टी और विद्युत सुरक्षा संबंधी एनओसी प्राप्त नहीं की है वे अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ली जाए। उन्होंने लिफ्ट संबंधी सुरक्षा मापदंडों के पालन के निर्देश भी दिए।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के तहत प्रकरणों के निराकरण और अन्य शासकीय कार्यों में उदासीनता तथा लापरवाही बरतने पर सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता बेक तिर्की, आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त निशा मेहरा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज सक्सेना तथा एस एन सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment