Policewala
Home Policewala सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ- सफाई:- अश्वनी जैन
Policewala

सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ- सफाई:- अश्वनी जैन

सिरसागंज

फिरोजाबाद जिले के अंतर्गत सिरसागंज नगर पालिका परिषद, सिरसागंज के तत्वाधान में श्रीमती रंजना गुरुदत्त सिंह के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन पर अलग- अलग स्लोगन से आम जनमानस को जागरूक संदेश प्रदान किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन जैसे आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना- कोना साफ करें, जन- जन तक यह संदेश पहुँचाना है, हमें स्वच्छता को अपनाना है, सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई, बच्चा- बच्चा करे यही पुकार, स्वच्छ और सुन्दर हो देश हमारा, खूबसूरत होगा देश हर ओर, क्योंकि हम करेंगे सफाई चारों ओर, कदम से कदम मिलाए जा, भारत को स्वच्छ व सुन्दर बनाए जा, आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ, जन-जन का नारा है, भारत को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ और स्वस्थ होगा, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया, स्वच्छ्ता ही सेवा है, हर नागरिक का हो ये सपना, स्वच्छ हो सम्पूर्ण भारत अपना, स्वच्छ्ता ही सेवा है, गन्दगी जानलेवा है, स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सब मिलकर करें अपना योगदान, साफ हो, सुन्दर हो, ऐसा मेरा भारत देश हो, गाँधीजी का था इरादा, देशवासी करें स्वच्छ्ता का वादा, जो स्वच्छता को नहीं अपनाएगा, वो बीमारियों का घर बन जाएगा, साथी रे, हाथ से हाथ मिलाना, गन्दगी को दूर भगाना आदि जागरूक स्लोगन प्रदर्शित किए।
जिसमें कु अंजली, प्रीती राजपूत, उपासना सिंह, रोशनी सिंह, पूजा, खुशी, करिश्मा, वर्षा, गोसिया फारूकी, निशा कुमारी, साक्षी यादव, तान्या माथुर, शिवानी, ललित कुमार, मोहित सिंह, सुशान्त, आर्यन प्रताप सिंह, नीरज कुमार, सोनवीर सिंह, ब्रजमोहन, अनुज कश्यप, विकास कुमार, ईशू कुमार आदि की सहभागिता रही।

रिपोर्ट-एमके शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...