Policewala
Home Policewala सभी मतदान दल गंभीरता पूवर्क मतदान कार्य को संपन्न कराएं – कलेक्टर मांझी
Policewala

सभी मतदान दल गंभीरता पूवर्क मतदान कार्य को संपन्न कराएं – कलेक्टर मांझी

लोकसभा आम निर्वाचन 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संगवारी मतदान केंद्रों के
पीठासीन अधिकारियों को गुलाब देकर एवं हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों को किया गया रवाना
नारायणपुर, 18 अपै्रल 2024 // लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर के अंतर्गत 84 नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को 94 मतदान दलों को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में मतदान सामग्री का वितरण कर सम्बन्धित मतदान केंद्रों के लिए वाहनों से रवाना किया गया। मतदान सामग्रियों के वितरण के अवसर पर मतदान दलों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी ने कहा कि सभी मतदान दल गंभीरता एवं उत्साह के साथ मतदान कार्य को संपन्न करें। उन्होंने वितरण स्थल में मतदान दलों को सामग्रियों का मिलान करने का भी निर्देश दिया।
मतदान दलों की रवानगी पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा महिला मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को गुलाब भेंटकर उत्साहवर्धन करते हुए मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। साथ ही सफलतापूर्वक शत-प्रतिशत मतदान करवाने और सकुशल वापस आने की अपील भी की। जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें से 16 अपै्रल को 33 अति संवेदनशील एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रांे के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है। गुरुवार को जिले के 94 मतदान दलों को रवाना किया गया। कुल मतदाताओं कीे संख्या 89 हजार 301 है, जिसमें से पुरूश मतदाता 42 हजार 670 और महिला मतदाता 46 हजार 628 हैं तथा अन्य 03 मतदाता हैं।
कलेक्टर श्री मांझी ने वितरण केंद्र के स्टालों में जाकर निरीक्षण करते हुए समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रातः 6 बजे से वितरण किया गया जिसमें 10 संगवारी मतदान केंद्र, 05 युवा, 01 दिव्यांग और 05 आदर्श मतदान केंद्र के लिए अलग-अलग वितरण केंद्र बनाया गया था। मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान कर्मचारी सामग्री का मिलान कर अपने दलों के सदस्यों तथा सेक्टर अधिकारियों के साथ वाहनों में रवाना हुए। संगवारी मतदान केंद्र के महिला कर्मियों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करवाने की उत्साह दिखाई। पुलिस विभाग द्वारा इन केंद्रों के लिए सुरक्षा बल भी दिया गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुरिआ, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, तहसीलदार अविनाश कुजुर, तहसीलदार ओरछा सौरभ कश्यप सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

गणेश वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...