Policewala
Home Policewala सफायर ग्रीन्स विला रेज़िडेंट्स सोसायटी ने सुधारी जल प्रदाय व्यवस्था और रोका जल का अपव्यय।
Policewala

सफायर ग्रीन्स विला रेज़िडेंट्स सोसायटी ने सुधारी जल प्रदाय व्यवस्था और रोका जल का अपव्यय।

छत्तीसगढ़

रायपुर
रेरा छत्तीसगढ़ के निर्देशों के अनुसार कोलोनाइजरों को परियोजना पूरी होने के बाद रेज़िडेंट्स की सोसायटी बना कर उसे कालोनी हस्तानांतरित करनी होती है। इसी के अनुसार रायपुर की लब्ध प्रतिष्ठित कालोनी सफायर ग्रीन्स में क्रमशः फ़्लैट, निजी भूखंड तथा विला के लिये तीन सोसायटी बनाई हैं।
सफायर विला रेजीडेंट्स सोसायटी में दिनेश अवस्थी अध्यक्ष और राजीव जैन सचिव हैं। ये दोनों विला के सभी रेजीडेंट्स से सतत् संवाद व समन्वय कर बड़ी कुशलता से समिति का संचालन कर रहे हैं जिससे विला कैंपस में रखरखाव बेहतर होने लगा है।

पहले कालोनी का रखरखाव की व्यवस्था बिल्डर के स्कोप में थी इस दौरान विला कैंपस में कुछ रेजीडेंट्स ने सीधे वाटर सप्लाई लाइन से पंप जोड़ दिये थे जिससे दूसरे बहुत से रेजीडेंट्स के यहाँ जल प्रदाय व्यवस्था बाधित हो रही थी । पर जबसे दिनेश अवस्थी और राजीव जैन ने विला सोसायटी का संचालन सँभाला है तब से रखरखाव की समस्याओं का लगातार निराकरण होने लगा है। सफ़ाई हो या जल प्रदाय या विला कैंपस की सुरक्षा सभी मसलों में कुशल प्रबंधन का असर स्पष्ट दिखने लगा है।यहाँ तक कि वाटर सप्लाई लाइन से डायरेक्ट जुड़े पंप भी हट गए हैं।

पानी का अपव्यय रोकने के लिये भी विला रेजीडेंट्स सोसायटी बहुत अच्छा काम कर रही है । इसके लिये प्राथमिकता पर ओवरहेड टैंक में फ्लोट वाल्व लग रहे हैं ताकि पानी का ओवरफ़्लो रोका जा सके। बगीचे में सिंचाई के पानी की व्यवस्था एसटीपी के माध्यम से की जा रही है। इसी कड़ी में सोसाइटी ने विला कैंपस में कार वाशिंग स्टाफ के साथ भी एक मीटिंग की है जिसमें उन्हें समझाया गया की कार को धोते समय पानी की बर्बादी ना हो। कम से कम पानी का उपयोग कर कार को वॉश करें, अगर कार गंदी नहीं है तो उसे साफ कर दें रोज पानी से ना धोंए। साथ में सोसाइटी की तरफ से उन्हें हैंड नोजल लेने के लिए बोला गया है ताकि जब उपयोग होना हो पानी चालू कर ले और वही बंद कर दें।इसके साथ ही सोसाइटी सभी विला रह वासियों से अपील की है कि कार धोने में पानी की जितनी बचत हो सके करें और अगर जरूरत ना हो तो रोज कार पानी से ना धुलवाएं क्योंकि ये कार की सेहत के लिए भी ठीक नही है।
विला रेजीडेंट्स भी उनकी सोसायटी के कुशल संचालन से बहुत खुश हैं और सोसायटी को पूरा सहयोग कर रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब सफायर ग्रीन्स की यह विला रेजीडेंट्स सोसायटी की कार्यशैली नगर की अन्य सोसायटियों के लिये उदाहरण बन जाएगी ।
( ज़िला ब्यूरो रायपुर)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...