इंदौर मध्य प्रदेश
आज गोगा नवमी के उपलक्ष में सफाई मित्रों का अवकाश हे l इसलिए सफाई मित्रों के सम्मान में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 वार्ड नंबर 70 में राज मोहल्ला चौराहे से वाल्मीकि बस्ती तक स्वच्छता अभियान चलाया गया l इस अभियान के माध्यम से हम बता पाएंगे कि इंदौर शहर की जनता अपने सफाई मित्रों का दिल से सम्मान करती है l जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित हुऐ एम आई सी सदस्य बबलू शर्मा, पार्षद भारत सिंह रघुवंशी पूर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत ,राहुल पंवार, राजा लखारे ,पंकज चौहान ,दीपू परिहार, मनीष प्रजापत ,देवेंद्र भावसार, सी एस आई सौरभ जी साहू और एनजीओ की टीम उपस्थित रही l
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment