मध्य प्रदेश जिला सीधी
पीएम आवास योजना से पक्का मकान पाकर बेहद खुश है श्रीमती गौतम बैगा
जीवन में सबका सपना होता है कि उनका पक्का सर्वसुविधायुक्त मकान हो ताकि वे परिवार के साथ अपने सपनों के आशियाने में हंसी-खुशी गुजर-बसर कर सकें। जिले के जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम करमाई के निवासी श्रीमती गौतम बैगा एक कच्चे मकान में रहती थीं। बारिश के मौसम में घर की छत टपकने के कारण श्रीमती गौतम बैगा और उसके परिवारजनों को घर के एक कोने में दुबक कर रहना पड़ता था। इन सब मुश्किलों से जूझते हुये श्रीमती गौतम बैगा किसी तरह अपने परिवार के साथ गुजर-बसर करती थी।
सीधी जिले में पक्के मकान की जरुरत वाले लोगों को चिन्हित कर पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे ही योजना के लाभार्थियों में श्रीमती गौतम बैगा भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की राशि पाकर श्रीमती गौतम बैगा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कच्चे घर की जगह पक्के मकान का निर्माण कराया। श्रीमती गौतम बैगा का कहना है कि पक्का मकान पाकर मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। भला हो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का जिन्होंने गरीबों के लिये पक्के आवास की योजना बनाई।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment