Policewala
Home Policewala सड़क हादसे को आमंत्रित करता नारायणपुर
Policewala

सड़क हादसे को आमंत्रित करता नारायणपुर

नारायणपुर

ऐसा लगता है सौंदर्यीकरण के काम जल्द ही नारायणपुर में किसी सड़क हादसे का कारण बनने वाले हैं। नारायणपुर के दृश्य स्थल बंधुआ तालाब में जिस स्थान पर गार्डवाल एवं सौंदर्यीकरण क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है, वहीं तालाब के बगल से जय स्तंभ चौक से बखरू पार बाजार पारा से जोड़ने वाली सड़क भी गुजरती है। निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है जिससे निर्माण कार्य के लिए उक्त सड़क को काटकर बांस की बैरिकेटिंग की गई है जो इतनी कमजोर है कि जिसमें कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है ।सड़क से दिन भर आवागमन जारी रहता है 6 पहिया, 4 पहिया एवं 2 पहिया वाहनों का दिन भर आवागमन रहता है । मवेशियों की मौजूदगी वहाँ और मुश्किलें बढ़ा रही हैं। आप तस्वीर में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं की निर्माण कार्य के चलते कैसे बेतरतीबी से सड़क काट दी गई है जिस वजह से बची सक्रिय में चार पहिया वाहन गुजरने पर लोगों को साइड लेने या देने में लोगों को तकलीफ़ का सामना करना पढ़ रहा है । इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है।
जब जिला मुख्यालय में चल निर्माण कार्यो की स्थिति इतनी दयनीय है तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में चल रहे सुदूर एवं दूरस्थ अंचलों में चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति क्या होगी कहीं ना कहीं जिला प्रशासन पर स्वालिया निशान लगाना स्वाभाविक है।
( बस्तर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

न्यायाधीशों व कोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी हुआ विभिन्न साइबर अपराधों से रूबरू।

इंदौर मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल  एकेडेमी जबलपुर द्वारा न्यायाधीशों व कोर्ट...

अमेजिंग वर्ल्ड के तनिष्क गुप्ता का इन्सपायर अवार्ड में चयनित होने पर किया सम्मानित

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अमेजिंग वर्ल्ड में इन्सपायर अवार्ड योजना...

इंटर की रसायन विज्ञान की परीक्षा में रासायनिक समीकरणों में उलझे परीक्षार्थी

फिरोजाबाद फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद...