मीटिंग में बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट वाहन चालन कर रहे चालको को डीजल पेट्रोल न देते हुये हेलमेट एवं सितबेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करने का दिये निर्देश
नियम तोड़ने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुये कुल 330 वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही कर वसूले 1 लाख 30 हजार 200 रू.
सीधी पुलिस द्वारा दिनांक 01/01/24 से 15/01/24 तक चलाये जा रहे यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा आज दिनांक 08.01.2024 को पुलिस अधीक्षक सभागार में जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालको के साथ स्वयं की अध्यक्षता में मीटिंग ली जाकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशो से अवगत कराते हुये निर्देश दिये गये कि बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट वाहन चालन कर रहे चालको को डीजल पेट्रोल न दें साथ ही इस हेतु लोगो को जागरूक करने हेतु अपने-अपने पेट्रोल पंप पर एक फ्लैक्स लगवाये जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट वाहन वाहन चालको को पेट्रोल/डीजल नही दिया जायेगा। प्रत्येक पेट्रोलपंप पर 24 घंटे आर्म्स गार्ड होना अनिवार्य हो। प्रत्येक पेट्रोल पंप में सीसीटीव्ही कैमरे अच्छे क्वाल्टी के हो जिनसे व्यक्ति की पहचान की जा सके और उनको बीच-बीच में आपके द्वारा चेक किया जाय। ग्रामीण क्षेत्रो के पेट्रोल पंपों में रात के समय ज्यादा राशि न रखे। पेट्रोल पंप मे रखे जाने वाले गार्डो का विधिवत वेरीफिकेशन कराये व उनकी बैक हिस्ट्री भी चेक करे। सभी पेट्रोल पंप संचालको के पास संबंधित थाना प्रभारी/जिला कन्ट्रोल रूम का नम्बर होना चाहिए साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम का नंबर चस्पा होना चाहिये। सभी पेट्रोल पंपो में हवा भरने, पीने के पानी,स्वच्छ शौचालय,फर्स्ट एड़ बॉक्स एवं फोन कॉलकी सुविधा हो। नोटिस बोर्ड, क्वालिटी एवं क्वांटिटी चेक की सुविधा। अग्निशमन यंत्र/ रेत से भरी बाल्टी हर समय उपलब्ध होना चाहिये जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बड़ी राशि को जमा करने जाते समय विशेष सतर्कता रखे प्रत्येक दिन अलग-अलग समय पर बैंक जाये तथा एक ही वाहन का उपयोग नही करें। कर्मचारी 24 घंटे यूनिफार्म में रहे ताकि आसानी से पहचाना जा सके। जागरूकता संबंधी पम्पलेट/पोस्टर लगवाये, वाहनों के पीछे रेडियम पट्टी लगाने हेतु लोगो को प्रेरित करें। बिना नंबर के व्हीकलों में डीजल/पेट्रोल भरते समय विशेष सर्तकता रखे। उक्त एजेण्डा विन्दुओं के अलावा पेट्रोल पंप संचालको के द्वारा भी अपने सुझाव साझा किये गये है जिन पर पुलिस अधीक्षक सीधी ने आश्वस्त किया है कि सुझावों पर पूर्ण रूप से अमल किया जावेगा।
वही पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन में दिनांक 07.01.2024 को यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध सीट बेल्ट ना लगाने वाले 85 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 43000 रूपये, बिना हेलमेट धारण किये वाहन चालन करने वाले 210 चालको पर कार्यवाही कर वसूले 63200 रू. एवं 35 अन्य के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 24000 रूपये समन शुल्क वसूला गया दिनांक 07.01.2024 को सीधी पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 330 वाहन चलको से 01 लाख 30 हजार 200 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment