मंडला
ग्राम पंचायत बरंगदा के देवाझीर गांव में लाखों की लागत से बनाई जा रही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सड़क के निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, तो वहीं मानकों की दुहाई देने वाले जिम्मेदार इस ओर जानबूझ कर अनभिज्ञ व लापरवाह बने हुए हैं।
कुछ ही दिनों में उखड़ जायेगी रोड
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत द्वारा बनाया जा रहा गुणवत्ता हीन सड़क इतनी घटिया स्तर की है कि इसके कुछ महीनों में ही यह उखड़ जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे की पटरी पर भी ठीक से मिट्टी को दबाया नहीं गया है, जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। ग्राम देवाझीर में सीसी निर्माण में भी वाइब्रेटर होने के बावजूद इनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। डस्ट ही डस्ट से और रेत से सीसी रोड की निर्माण कार्य किया जा रहा है चौड़ाई भी कहीं कम, कहीं ज्यादा देखी जा रही है।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment