छत्तीसगढ़
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर में ट्रैफिक अनुशासन की पाठशाला लगातार चलाई जा रही है ।
इसी कड़ी में आज शासकीय उच्च माध्यमिक शाला अमलीडीह , में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर, सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन एवं रायपुर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों को सड़क मार्ग का इस्तेमाल करने में सावधानियां एवं बिना गियर की गाड़ियों में हेलमेट के अनिवार्यता को लेकर ट्रैफिक गुरु टी के भुई ने बच्चों के साथ खेल खेल में अनेकों जानकारी को ट्रैफिक क्विज के माध्यम से सांझा किया । बच्चों में सड़क अनुशासन में उनकी सुरक्षा का ज्ञान और नियमो की जानकारी को बढ़ाया ।।
इसी कड़ी में सुरक्षित भव: फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ संदीप धूपड ने बच्चों एवं वहां उपस्थित अध्यापकों में इन केस का इमरजेंसी कार्ड निशुल्क बाटा । यह कार्ड की महता बताते हुए उन्होंने यह बताया कि कोई भी दुर्घटना बता कर नहीं होती और ऐसे समय में यह कार्ड काफी उपयोगी साबित होता रहा है, जिससे कि दुर्घटना उपरांत यह कार्ड पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचित कर घर वालों को बुलवाया जा सकता है और सही समय पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का इलाज चालू किया जा सकता है जिससे उनकी जान बचाई जा सके ।।
कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी क्लब के अध्यक्ष नामो चन्द मोरियानी , सिटी को ऑर्डिनेटर रायपुर प्रदीप गोविंद शितूत , ए जी भरत डागा, स्वरूपचंद जैन, गिरीश वोरा , देवेंद्र शारदा एवम अन्य उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीता लाल ने किया। इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment