Policewala
Home Policewala सजोड़े की महामृत्युंजय तप की आराधना 2 सितम्बर को निकलेगा भव्य वरघोड़ा
Policewala

सजोड़े की महामृत्युंजय तप की आराधना 2 सितम्बर को निकलेगा भव्य वरघोड़ा


इंदौर मध्य प्रदेश

शहर में चातुर्मासार्थ वराजित प.पु. कीर्तिसुधाजी म.सा की पुनीत पावन प्रेरणा से श्वेताम्बर जैन समाज के कई संस्थाओ के नेतृत्वकर्ता श्री सुभाषजी वन्यायक्या के सुपुत्र एवं बहु अर्पित – भावना जैन ने मासक्षमण तप की आराधना 30 दिनों तक केवल गर्म जल के आधार पर कठीन तपस्या की है। राजेश जैन युवा ने बताया की जैन धर्म में इस तप का बहुत बड़ा महत्व है। युवा दंम्पति श्री अर्पित भावना जैन का भव्य वरघोड़ा दिनांक 2 सितम्बर को प्रातः 8:30 बजे रणजीत हनुमान के पीछे जैन साधना भवन से प्रारम्भ होकर विभिन्न स्थानों से अक्षत गार्डन पहुंचेगा। वहाँ पर स्थानकवासी परम्परा के इस वर्ष में किये गए 20 से ज़्यादा मासक्षमण तपस्वियों का सम्मान वन्यायक्या परिवार द्वारा किया जाएगा। तप अभिनन्दन समारोह समिति के अध्यक्ष महेश डाकोलिया के अनुसार अक्षत गार्डन रिंग रोड पर एक धर्म सभा भी आयोजित होगी जिसमे अभिग्रहधारी श्री राजेशमुनिजी म.सा. राजेंद्र मुनिजी म.सा., मालवकीर्ति पूज्य कीर्तिसुधाजी म.सा., आदर्शज्योतिजी म.सा. एवं दक्षिणआदर्शज्योतिजी म.सा. कई संत एवं सतीमंडल धर्म सभा को सम्बोधित करेंगे। समारोह के गौरव जैन कांफ्रेंस जैन नई दिल्ली के अध्यक्ष आनन्दमल छल्लानी एवं नंदकुमारजी भटेवरा, वरिष्ठ समाज सेवी चंदनमलजी चोरडिया, दिनेशजी मित्तल (CMD मित्तल ग्रुप), IPS ग्रुप के MD अचल चौधरी एवं रेणु जैन होगी। उपरोक्त कार्यक्रम वरघोड़ा एवं धर्म सभा सहित तपस्वी सम्मान समारोह समिति के कैलाश शर्मा (पूर्व सभापती), राजेंद्र लोढ़ा, किशोर पोरवाल, संतोष मामा, नीलेश रांका, पुखराज पगारिया एवं सुदीप जैन ने उपरोक्त कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारियां की है।
भवदीय
राजेश जैन युवा 94250-65959 रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सेज यूनिवर्सिटी में लगी, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पाठशाला।

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स को किया, स्वयं के साथ अपने परिजनों को...