Policewala
Home Policewala सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में संचालित करने दिए निर्देश
Policewala

सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में संचालित करने दिए निर्देश

समाचार

’हर घर जल के तहत धरातल पर करें परिणाममूलक कार्य-सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री कैसर हक

जगदलपुर 03 अक्टूबर 2024/ सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने कहा कि आम जनता को शुद्ध पेयजल सुलभता के लिए हर घर जल के तहत तकनीकी मापदंडों के अनुरूप सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। इस दिशा में क्षेत्र भ्रमण के दौरान नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण कर ठेकेदारों को आवश्यक तकनीकी परामर्श दी जाए और धरातल पर परिणाममूलक कार्य करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री कैसर हक कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था सभाकक्ष में बस्तर परिक्षेत्र के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने वर्किंग सीजन में कार्यों को मिशन मोड में संचालित कर 31 दिसम्बर 2024 तक अद्यतन प्रगति लाने के लिए फोकस करने कहा। बैठक में मिशन संचालक जल जीवन मिशन डॉ.सर्वेश्वर भूरे सहित प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एमएल अग्रवाल, मुख्य अभियंता बस्तर परिक्षेत्र श्री एचआर मर्सकोले और अधीक्षण अभियंता जगदलपुर श्री एसके चंद्रा एवं कोण्डागांव श्री जीएल लखेरा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी 07 जिलों के कार्यपालन अभियंता तथा क्रेडा के अधिकारी उपस्थित रहे।


सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मोहम्मद अब्दुल कैसर हक ने बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु माइक्रो प्लानिंग के अनुसार ग्रामों में नलकूप स्रोतों की उपलब्धता, ओव्हरहेड टैंक निर्माण, पाईप लाईन कार्य, विद्युत संयोजन प्रगति इत्यादि की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि स्रोत विकसित करने तथा ओव्हरहेड टैंक निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सम्बन्धित ठेकेदारों से तेजी के साथ कार्यों को संचालित करवाएं। उन्होंने काम बंद रखने वाले तथा अद्यतन प्रगति नहीं लाने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। वहीं पाईप लाईन के साथ ही घरेलू नल कनेक्शन कार्य को सुनिश्चित किए जाने कहा। सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री कैसर हक ने हरेक योजना के सभी कार्यों के पूर्ण होने पर ही सम्बन्धित बसाहट को हर घर जल प्रमाणीकरण प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सोलर आधारित जल प्रदाय योजनाओं को क्रेडा के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करने कहा। वहीं नारायणपुर जिले में पीएम जनमन योजनांतर्गत स्वीकृत नलकूप स्थापना कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रत्येक योजना के जियो टेगिंग, जल गुणवत्ता जांच, ओव्हरहेड टैंकों में क्लोरीनेटर लगाने, सूचना-शिक्षा एवं संचार गतिविधियों इत्यादि की बिंदुवार समीक्षा की गई।
सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री कैसर हक ने जल जीवन मिशन की जल प्रदाय योजनाओं के संचालन एवं संधारण हेतु समुदाय की सहभागिता पर बल देते हुए कहा कि पेयजल योजना सम्बन्धित बसाहट की परिसम्पत्ति है और उसे बेहतर ढंग से संचालित करने एवं रखरखाव करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि बस्तर एवं कांकेर सर्कल के कुल 4235 बसाहट पेयजल योजनाओं में से 1243 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है और 1182 योजनाओं द्वारा हर घर जलापूर्ति सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं शेष 61 योजनाओं के माध्यम से शीघ्र पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी। जल जीवन मिशन के अन्य प्रगतिरत योजनाओं को जल्द पूर्ण करने की दिशा में अतिरिक्त मानव संसाधन तथा आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता पर भी चर्चा कर शीघ्र पहल किए जाने कहा गया।

पुलिस वाला समाचार पत्र बस्तर रिपोर्टर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...