जिला सीधी
सचिव म.प्र. शासन गृह विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के पत्र दिनांक 04.01.2024 के अनुक्रम में जिला सीधी के भीतर थानों/चौकियों की सीमाओं के निर्धारण किया जाना है। पुलिस अधीक्षक जिला सीधी द्वारा थानों एवं चौकियों के सीमा/अधिकार क्षेत्र के युक्तियुक्तकरण हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव के संबंध में आम नागरिकों से अपील है कि उक्त संबंध में कोई भी सुझाव हो तो 03 दिवस के अंदर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय के ई-मेल आई.डी. dmsidhi@nic. in पर अथवा लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
रिपोर्ट-सोनू गुप्ता
Leave a comment