मानपुर मध्य प्रदेश
नशा मुक्ति अभियान के तहत संस्था कवच अध्यक्ष श्याम परमार ने कहा कि
नशा समाज के लिए कलंक है अभिशाप है
नशे से नशे करने वाले व्यक्ति का ही बुरा नहीं होता बल्कि पूरे परिवार का सर्वनाश हो जाता है,,,
आज युवाओं में नशे की लत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है इसका मुख्य कारण यह हो रहा है कि कई युवा अवसाद की ओर जा रहे हैं की डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं कितने मानसिक रोगी हो रहे हैं और कई युवा छोटी-छोटी असफलताओं में मौत के मुंह में जा रहे हैं और आत्महत्या जैसे जिन्होंने कृति को अपना रहे
अगर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाना है तो हम सबको मिलजुल कर अधिक से अधिक प्रयास करने होंगे युवाओं को बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराना होगा एवं जो व्यक्ति नशे की लत में है उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेज कर नशे की लत को छुड़ाने में अहम भूमिका अदा करनी होगी
संस्था कवच के अध्यक्ष श्याम परमार के द्वारा आज नंदलाल घाटी एबी रोड जाकर ग्रामीण इलाके में चौपाल लगाकर नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों महिलाओं युवा,
वृद्धजनों बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के विषय से अवगत कराएगा एवं सभी को जागरूक किया गया कि आप अपने समाज को अपने नगर को नशा मुक्ति करवाना चाहते हैं तो अधिक से अधिक प्रयास करें अपने बच्चों के दिनचर्या पर ध्यान रखें वह कहां जा रहे हैं किस से मिल रहे हैं उसके दोस्त कौन-कौन हैं कहीं उनके दोस्त बुरी संगत वाले तो नहीं है आदि बातों को आप अगर देखरेख में लाते हैं तो निश्चित ही आपका बच्चा गलत संगत में नहीं पड़ेगा और नशे से दूर रहेगा।
नशा मुक्ति अभियान में उपाध्यक्ष असलम समेजा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट निलेश करेलिया
Leave a comment