Policewala
Home Policewala संस्कार केंद्र के 50 बच्चो को दी गई शिक्षा सामग्री,15 दिन का राशन,टी शर्ट,खेल उपकरण
Policewala

संस्कार केंद्र के 50 बच्चो को दी गई शिक्षा सामग्री,15 दिन का राशन,टी शर्ट,खेल उपकरण

रायपुर छत्तीसगढ़

संघर्ष नगर सेवा बस्ती में चल रहे संकट मोचन संस्कार केन्द्र में चरामेंति फाउंडेशन व आई.वाय.डी.एफ़.फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 50 बच्चो को दी गई शिक्षा सामग्री,15 दिन का राशन,टी शर्ट,खेल उपकरण साथ ही बच्चो के खेल,गीत,हनुमान चालीसा,गायत्री मंत्र,महामृत्युंज मंत्र बच्चो ने गाकर सुनाया ।


संस्कार केन्द्र में बच्चे अपने कक्षानुसार शिक्षिका दीदी के माध्यम से पढ़ाई,खेल,गीत,कहानी,लेखन,बौद्धिक स्तर को बढ़ाने का कार्य करते हैं इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता हैं ।बच्चे उपहार पाकर बहुत ही उत्साहित हुए हैं ।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद श्री मृत्युंजय दूबे जी,श्री कुंदन दूबे जी,श्रीमती विभा गौराहा दीदी सेवा भारती से श्री नीतेश महलदार जी अध्यक्ष(IYDF),श्री प्रशांत महतो जी(Founder Charameti foundation),अमन साहू जी,रोशन बहादुर,नारायण महलदार जी,अनिमा महलदार जी,आनंद राजपुत,भूषण साहू ,रामकृष्ण सोनकर ,रामकिंकर ठाकुर जी,सचिन सिंघल जी,पायल अम्बवानि जी,मोक्षेश्वर गिरी गोस्वामी,अपूर्व महलदार,श्रेष्ठा कुमारी धीमन जी,लिकेश जंघेल,चंद्रशेखर निर्मलकर,दिशा चौहान,रवि सिंह,संतोष ठाकुर,युवराज साहू,सुभाष शर्मा,अभिषेक रजक,करण सुना,योगेश ध्रुव,मोनू साहू,विनोद नायक,रितेश टाँडी,अर्चना साहू सफल कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

 


रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...