Policewala
Home Policewala संसद में पेश हुआ 2025 का बजट , भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी बोले मध्य प्रदेश के लिए बजट में बल्ले – बल्ले
Policewala

संसद में पेश हुआ 2025 का बजट , भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी बोले मध्य प्रदेश के लिए बजट में बल्ले – बल्ले

चंदेरी। केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में संसद में 2025 का बजट पेश किया गया है जिसको लेकर रविवार को चंदेरी के स्थानीय श्रीकुंज होटल में बजट को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी , जिला कोषाध्यक्ष अरुण सोमानी , भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता भरत पंसारी सहित पत्रकार बंधु मौजूद रहे। जिसमें उपस्थित अतिथियों के द्वारा संसद में पेश किया गया बजट विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही इस बजट से आम जीवन में और देश प्रदेश के विकास के लिए किस प्रकार से सुविधा मिलेगी इसको लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई ताकि यह जानकारी आम जनता तक पहुंच सके और सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रत्येक नागरिक को पता हो सके। जिला कोषाध्यक्ष अरुण सोमानी ने बताया की केंद्र में पेश किया गया बजट विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार करना , बेहतर भविष्य के लिए मध्यम वर्ग को सशक्त बनाना , अन्नदाताओं का समग्र कल्याण करना , विश्वस्तरीय शिक्षा के माध्यम से यवुाओं को सशक्त बनाना , निरंतर आर्थिक वृद्धि और राजकोषीय समेकन , एम.एस.एम.ई क्षेत्र की अपार क्षमता का दोहन , व्यापक और तीव्र गति से विनिर्माण र्विस्तार , इन्फ्रास्ट्रक्चर-आधारित दीर्घकालिक का विकास , मोदी सरकार की जलवायु अनकुूलन और ऊर्जा आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता , भारतीय शहरों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना , निर्यात में निरंतर प्रगति से वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ते कदम , नियामकीय सुधारों और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के लिए मजबतू रोडमैप मुख्य रूप से यह सामिल है । भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी के द्वारा बताया गया की इस बजट में आमजन के लिए मूलभूत सुविधाओं का लाभ होगा साथ ही किसानों को कम ब्याज पर लोन मिलेगा जिससे वह अपनी स्थिति पहले से बेहतर बना सकेंगे उन्होंने कहा कि देश के किसान को कम ब्याज पर ऋण मिलेगा जिससे अब किसान कर्जदार नहीं बनेगा सरकार के बजट में खासा ध्यान बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान रखते हुए कई कार्य और पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है जो की काफी अच्छा है जिसमें नई-नई तकनीक के माध्यम से नए पाठक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी के द्वारा बताया गया की देश में तीन करोड़ नवीन आवास बनेंगे जिसमें लाखों की संख्या में अब मध्यप्रदेश में आवास बनेंगे उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी है कि 2047 तक देश को सशक्त भारत बनाना है। इसके तहत सरकार एवं जनप्रतिनिधि हर संभव प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ आमजन का भी सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गए बजट में मध्य प्रदेश के लिए बल्ले – बल्ले है ।

पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

EVA वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा JMD इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में भी लगी इंदौर पुलिस की सायबर पाठशाला।

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स ने जाने विभिन्न सायबर फ्रॉड व इनसे बचने...

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी थाना भँवरकुआ इंदौर की गिरफ्त मे

इंदौर मध्य प्रदेश आरोपी भँवरकुआ क्षेत्र मे पढने वाले छात्र व नवयुवको...

टीआई मॉल इंदौर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों ने सीखें सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस और चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने मिलकर,...

इंदौर से प्रयागराज जा रहे कार डिवाइडर से टकराई 3 की मौत 2 घायल

मैहर मध्य प्रदेश 23.02.25 को सुबह करीबन 10.45 बजे इन्दौर से प्रयागराज...