कुल 8 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र हुये स्वीकृत
टीकमगढ़
05 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार संसदीय क्षेत्र-06 टीकमगढ़ (अ.जा.) के लिये नाम निर्देशन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की आज संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किये गये तथा 8 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये।
तदनुसार बहुजन समाज पार्टी अभ्यर्थी अहिरवार दल्लूराम, इंडियन नेशनल कांग्रेस अभ्यर्थी खुमान उर्फ पंकज अहिवार, भारतीय जनता पार्टी अभ्यर्थी डॉ. वीरेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष अभ्यर्थी अहिरवार पंकज, आदर्श न्याय रक्षक पार्टी अभ्यर्थी एनआर प्रजापति, निर्दलीय अभ्यर्थी पंकज अहिरवार, बाबूलाल खंगार, सरजू प्रसाद का नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किया गया।
ज्ञातव्य है कि नाम निर्देशन पत्र भर चुके अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़(अजा) के लिये 26 अप्रैल को मतदान होगा तथा मतगणना 4 जून को होगी।
रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment