बालाघाट
आगामी 1 अक्टूबर 2023 को जिला मुख्यालय बालाघाट में भीम आर्मी भारत एकता मिशन राष्ट्रीय सामाजिक संगठन के तत्वाधान में संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भीम आर्मी के जिला सचिव जीतू सी एन बौद्ध के द्वारा बताया गया कि संभाग प्रभारी निलेश बौद्ध के मार्गदर्शन में तथा जिला संयोजक रितेश बोरकर के नेतृत्व में संविधान बचाओ यात्रा के तहत महारैली का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि भीम आर्मी चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के द्वारा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू से 19 सितंबर को संविधान बचाओ यात्रा का आरंभ किया गया है जो देश एवं प्रदेश के जिला तथा विधानसभा मुख्यालय में लगातार संविधान बचाओ यात्रा की जा रही है जिसके तहत यह बालाघाट जिले में भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम जिला मुख्यालय बालाघाट में एक अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड मे उपस्थित होकर महारैली प्रारंभ की जाएगी तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित कमला नेहरू भवन में मंचीय कार्यक्रम किया जाना है उक्त कार्यक्रम में भीम आर्मी तथा अन्य सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे उक्त कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय संविधान के प्रति लोगों को जागृत किया जावेगा संविधान बचाओ यात्रा को सभी सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित रहने की अपील की गई है।
रिपोर्ट – अजीत मिश्रा, बालाघाट
Leave a comment