मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय तेली महासभा एवं नमो नमो मोर्चा,भारत के मध्य प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू ने एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच जिसमें विश्व के 22 प्रमुख देशों की सहभागिता है । वह लगातार कार्यक्रम और आयोजन करके विश्व के प्रसिद्ध समाज समाजसेवियों,चिकित्सको,पर्यावरण वादियों,और विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सेवा करने वाले व्यक्तियों का सम्मान और आभार व्यक्त करता है, इसी श्रृंखला में संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 24 अक्तूबर को श्री रविकरण साहू जी , जो मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त और तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष हैं, उनको जम्बूदीप पद्मश्री अवार्ड प्रदान करेगा। मंच के पीछे मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ने बताया कि, भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पूर्ण सम्मान हो ,भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरु के आसन पर स्थापित हो । भारत को सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले। अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय बनाने की कार्य योजना को मूर्त रूप देने और वसुदेव कुटुंबकम के साथ ग्लोबल विलेज जैसे मुद्दे है। विभिन्न राष्ट्रों को चयनित होकर आई प्रतिभाओं को जम्बूदीप पदम श्री अवार्ड के लिए चयन किया गया है। चयन समिति में संयोजक डॉ विष्णु हरि (नेपाल पूर्व राजदूत) ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर 192 राष्ट्रों के नागरिक अभिनंदन समारोह में श्री रवीकरण साहू के व्यक्तित्व एवं कार्य योजना का सम्मान होना भारतीयों के लिए गर्व की बात है ,जम्बूदीप पद्मश्री अवार्ड प्रतिभा का चयन आधार समाज सेवा ,शिक्षा ,चिकित्सा, न्याय, पर्यावरण प्रेम ,आदि क्षेत्रों में किए गए विशेष योगदान और कार्य के सम्मान के प्रति दिया जाता है। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति पद्मानंद झा, भूटान सरकार के पूर्व अर्थ मंत्री लोकनाथ शर्मा और विभिन्न महत्वपूर्ण हरतिया सहभागिता करेंगे ।इस अवसर पर विश्व के विभिन्न देशों से गणमान्य नागरिक नेता और समाजसेवी बंधु उपस्थित रहेंगे। इस सूचना के प्राप्ति पर पूरे देश से शुभकामना संदेश भेजे जा रहे है।
रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू
Leave a comment