शहडोल
प्रमोद कुमार विश्वकर्मा संभागीय लाठी प्रमुख्य लाठी एशियन जज ने जानकारी देते हुये बताया की गांधी स्टेडियम में सम्भाग स्तरीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहडोल,उमरिया,अनूपपुर डिंडौरी सहित 450 खिलाड़ियों ने भाग लेते हुये सीनियर ग्रुप में शुम्भूनाथ यूनिवर्सिटी विजेता व जूनियर ग्रुप में नेता जी सुभाष चंद्र बालिका छात्रावास रहा उपविजेता कस्तूरबा छात्रावास सोहागपुर बना!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहडोल जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक रहे, कार्यक्रम अध्यक्षता घनश्याम जैसवाल अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल नें की,सहायक आयुक्त आनद राव सिन्हा खेल अधिकारी आदर्श तिवारी शम्भू नाथ यूनिवर्सिटी, क्रीड़ा भारती प्रान्त मंत्री डॉ राकेश त्रिपाठी शुसील पाण्डे उपस्थित रहे
वही प्रतियोगिता प्रभारी किशोर साकेत एशियन लाठी जज सरमन सिंह,अजय सोंधिया व शिवानी नामदेव,गोल्डी पाल रामकिशोर चौरसिया,संजय कंघिकार, सौरभ सिंह,विश्वनाथ सिंह, युराज सिंह,सयोगिता विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही
अजय पाल
Leave a comment