मंडला
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत जिले के बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में संपन्न होगी। इस संबंध में रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणना अधिकारी एवं सहायकों का प्रथम चरण में ईव्हीएम मशीन तथा द्वितीय चरण में डाक मतपत्रों से मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। मतगणना कार्य में लगाए गए सभी अधिकारी, कर्मचारी नियमों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें। उन्हें मतगणना की पूरी प्रक्रिया का भली भांति ज्ञान होना आवश्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अपनी शंका और जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त करें। उन्होंने मतगणना के दौरान गोपनीयता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षक डॉ. टीपी मिश्रा, डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव एवं डीके रोहिताष ने डमी ईव्हीएम एवं पीपीटी के माध्यम से मतगणना संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया।
संवाददाता- फिरदौस खान
Leave a comment