जिला सीधी
सफलता की कहानी
संत रविदास स्वरोजगार योजना प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित हो रही है। जिले के ग्राम शरदा के दिव्यांग रमेश कोरी कुचवाही में किराने की दुकान चलाते हैं। यह दुकान ही उनके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा है। लेकिन पूंजी कम होने के कारण उन्हें पर्याप्त आमदनी नहीं हो पा रही थी। उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाने की सोची लेकिन उसके लिए आवश्यक पूंजी की व्यवस्था नहीं बन पा रही थी।
रमेश को समाचार पत्रों से संत रविदास स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली तो उन्हें आशा की किरण दिखाई दी। उन्होंने जिला अंत्यावसायी कार्यालय सीधी से सम्पर्क कर, किराने की दुकान का व्यवसाय के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये के ऋण के लिए आवेदन किया। जिलास्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा रमेश को ऋण राशि उपलब्ध कराई गई।
रमेश ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया है तथा आत्मविश्वास भी बढ़ाया है। अब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे तथा उनका परिवार अच्छे से गुजर-बसर कर पायेगा। संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिली मदद के लिए रमेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment