Policewala
Home Policewala श्री शिवमहापुराण की पंचम दिवसीय कथा
Policewala

श्री शिवमहापुराण की पंचम दिवसीय कथा

शिव महापुराण अलौकिक ग्रंथ है, जो पूरे समाज को परिष्कृत करने के लिए जागृत करता है: पं.सुरेश नारायण तिवारी

चंदेरी। नगर के बीचों-बीच बनी सांडा कॉलोनी स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस में कथा वाचक पंडित सुरेश नारायण तिवारी महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिव का स्वरुप परम कल्याणकारी है, अनेकता में एकता का संदेश देने की कथा शिव महापुराण में वर्णित है । शिव महापुराण की कथाएं जीवन को पवित्र बनाने वाली कथाएं हैं । भगवान शिव सभी को आनंदित करने वाले हैं । इसमें किसी तरह भेदभाव नहीं करते, सगुणता और निर्गुणता का जैसा सामंजस्य भगवान शंकर में है, वैसा और कहीं नहीं दिखाई पड़ता । संसारी होकर भी शिव विदेही है और विदेही होकर भी संसारी है । दुर्गुण में भी गुण देखने वाले भगवान शिव ही है । श्मशानवासी कहलाते है, लेकिन कैलाश की सुन्दर वादियों में विचरण करते है । शिव महापुराण अलौकि ग्रंथ हैं, जो पूरे समाज को परिष्कृत करने के लिए जागृत करता है । हमारा समाज के प्रति क्या कर्तव्य है और समाज की हमारे लिए क्या उपयोगिता है । महाराज श्री ने कहा कि जीवन में सुख और शांति के लिए शिव महापुराण का अध्ययन परम आवश्यक है । हमारा मन पानी की तरह है और पानी सदा नीचे की तरफ बहता है । उसे ऊपर चढ़ाने के लिए जैसे प्रयास करना पड़ता है, उसी प्रकार मन को भी साफ रखने के लिए प्रयास करना पड़ता है तभी यह सही दिशा में जाएगा ।

भगवान की दिव्य कृपा से ही कथा सुनने का मिलता है सौभाग्य :
महाराज ने श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रही शिवमहापुराण कथा के पांचवे दिन मंगलवार को प्रवचन में कहा कि जब भगवान की दिव्य कृपा होती है तब शिव महापुराण कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है और अवरणीय सतगुणों का जब संग्रह होता है तब शिव महापुराण कथा कराने के लिए लोग प्रयत्नशील होते है । महाराज ने कहा कि ईश्वरीय विधान को नहीं मानने वाले, उल्लंघन व विरोध करने वाले लोग दूसरे जन्म में कष्ट पाते हैं ओर नरक की योनि भुगतनी पड़ती है। पूजा करने वक्त क्रोध नहीं करना चाहिए क्रोध से नैतिक मूल्य नष्ट हो। इस दौरान सभी भक्तजनों ने कथा का रसपान किया

पुलिसबाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Mobail namber 9300445613

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

चन्देरी में साड़ी बुनकरों के लिए एक व्यापक दृष्टि परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चन्देरी जिला अशोकनगर ब्लॉक में 20/2/2025 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी: टीएस सिंहदेव के साथ दो कार्यकारी अध्यक्षों की चर्चा

रायपुर लगातार चुनावी पराजयों के बाद, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की...

The Crisis of Decency on Digital on Social Media and Legal Aspects

Raipur  Renowned RTI activist and social worker from Raipur, Kunal Shukla, has...