जबलपुर – 05 अप्रैल 2023, प.ं प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की श्री शिव महापुराण कथा 01 जून से 07 जून तक जबलपुर में आयोजित हो रही है। वर्तमान समय में पं. प्रदीप मिश्रा सनातन धर्म के ध्वजवाहक के रूप में देश ही नही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म की अलख जगा रहे हैं। आज मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे के नगर आगमन के अवसर पर पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन स्थल के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा भेंट की गई और उन्हें आयुर्वेदिक काॅलेज ग्वारीघाट मैदान में श्री शिवमहापुराण कथा नर्मदा तट पर सुनने की जबलपुर वासियों की भावनाओं से अवगत कराया गया है। मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे के जन भावनाओं के अनुरूप तत्काल आयुर्वेदिक काॅलेज ग्वारीघाट मैदान में श्री शिवमहापुराण कथा कराये जाने के लिए की अनुमति प्रदान की गई। आयोजन समिति की ओर से पं. पुरूषोत्तम तिवारी मुख्य यजमान, अभिलाष पाण्डेय, नीलेश रावल, श्रीरामजी अग्रवाल, सुनील शर्मा, शरद काबरा, विनय उपाध्याय, श्रीमति एकता गोस्वामी, शिवांक साहू, कार्तिक पाण्डेय, अनुपम पाण्डेय, अनुरूप शुक्ला, सचिन गुप्ता, सुनील दुबे आदि उपस्थित थे। इस महा आयोजन के
मुख्य यजमान पं. पुरूषोत्तम तिवारी है।
रिपोर्ट – अविकाश दुबे, जबलपुर
Leave a comment