Policewala
Home Policewala श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धार्मिक पारमार्थिक सार्वजनिक न्यास एवं श्री संघ ट्रस्ट इंदौर
Policewala

श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धार्मिक पारमार्थिक सार्वजनिक न्यास एवं श्री संघ ट्रस्ट इंदौर

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर मध्य प्रदेश आचार्य श्री वीररत्नसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदिठाणा 22 का
स्वर्णिम चातुर्मास वर्ष 2023 दिनांक – 12/09/2023

 

प्रथम दिन “मैत्री दिवस”
पर्युषण अहिंसा, दया, दान, तप एवं क्षमा का महापर्व
श्री ऋषभरत्नविजयजी ने पर्युषण की महत्ता बताते हुए बोला कि, इस पर्व के समान कोई पर्व नहीं है क्योंकि यह कर्म के मर्म को भेदने वाला पर्व है। पर्युषण शब्द पर्र (चारों ओर) एवं यूषण (जयना) से मिलकर बना है जिसका अर्थ है सभी तरह की जयना करना। यह पर्व दान धर्म की आराधना, शील का पालन, तप धर्म का सेवन एवं भाव धर्म से जुड़ा है अतः चारों धर्म की आराधना एवं उपासना की जायेगी। यह अलौकिक धर्म है जो दर्शन, दान, दया, तपस्या, आत्मा रोशन एवं कर्म मुक्ति का कारण है।
जैसे शरीर एवं घर की सफाई पाँच पक्ष दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक एवं वार्षिक में होती है। इसी प्रकार से पापों की भी सफाई पाँच प्रतिक्रमण (राई,देवसी,पक्खी,चौमासी एवं संवत्सरी) से की जाति है जिसमें कम से कम वार्षिक सफाई पर्युषण पर्व के आठ दिनों में या संवत्सरी पर की जाती है। पर्युषण पर्व पर पाँच कर्तव्यों का विधान बताया गया है।

 


1. अमारी प्रवर्तन – अर्थात नहीं मारी मतलब अहिंसा या हिंसा न करना एवं जीवों की रक्षा करना। जिन शासन का आधार अहिंसा ही है क्योंकि बिना अहिंसा के सारे धर्म विफल हैं। प्राणियों पर दया करना ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है। ‘जियो और जीने दो’ से भी ऊपर उठकर धर्म करना है अर्थात मर कर भी दूसरों को जिलाओ। दया भाव व्यक्ति को भगवान बना सकता है जैसे श्री शांतिनाथ प्रभु जिन्होंने पिछले भव में एक कबूतर की रक्षा के लिये अपना पूरा शरीर न्योछावर कर दिया था, श्री मूनिसुव्रतस्वामी ने एक अश्व की रक्षा के लिये एक रात में 150 किलोमीटर का विहार किया। श्री महावीर स्वामी चंडकौशिक सर्प की रक्षा के लिये 15 दिन तक उसके बिल पर खड़े रहे। आजकल जितने भी उपद्रव, विद्रोह एवं प्रकोप आ रहे हैं उनके पीछे हिंसा एक कारण है जैसे (1) पृथ्वीकाय जीवों की विराधना (भू खनन आदि ) से भूकंप का आना, (2) अपकाय जीवों की विराधना (पानी का दुरुपयोग) बाढ़/सुनामी का आना, (3) तेऊकाय जीवों की विराधना (अग्नि का दुरुपयोग) बिजली का फिज़ूल/अनावश्यक उपयोग से अग्निकांड होना, (4) वायुकाय जीवों की विराधना (हवा का दुरुपयोग) पंखे एवं ऐसी का अनावश्यक उपयोग, (5) वनस्पतिकाय जीवों की विराधना (जंगल का विनाश) हरी घास पर चलना एक गर्भवती स्त्री के पेट पर पैर रखने की समान है जिसका दुष्प्रभाव अकाल है।
दवाई आदि से घर की चींटी, मच्छर, मक्खी आदि को मारना बेइंद्रिय/तेंद्रिय/चौइंद्रिय जीव की विराधना है जिनको जयना पूर्वक बचाना चाहिये। संसार के कत्लखानों को बंद करने से पहले अपने घर के कत्लखाने को बंद करो। काटो,काटना,मारो आदि शब्दों का उपयोग न करो जिसमें हिंसा का दोष लगता है।
2. साधर्मिक भक्ति – साधर्मिक हैं तो जिन शासन है। परायों की हर संभव सहायता करना ही उत्तम धर्म है। इसको अधिक से अधिक मजबूत बनाना होगा।
3. क्षमायापना – क्षमापना सर्वजन की, वास्तविकता में, हृदय से, शर्त हीन एवं चिरंजीवी होना चाहिये। अहिंसा, साधर्मिक भक्ति एवं क्षमापना मैत्री से संभव है
मुनिवर का नीति वाक्य
“मैत्री का जहाँ आसन, हिंसा का वहाँ से निर्वासन”
राजेश जैन युवा ने बताया की आज विशाल पंडाल में हजार पुरुष एवं महिलाओं ने पर्युषण महापर्व के प्रवचनों का आनंद लिया। गुरु भगवंतों के लिये विशेष रूप से निर्मित सुधर्मा प्रवचन पीठ का अर्पण लाभार्थी परिवार नवरतनचंद विनोदचंद कोठारी, बनारस साड़ी वालों ने किया। इस अवसर पर ट्रस्टी दिलीप शाह, संदीप पोरवाल, विरेन्द्र बम, मुकेश पोरवाल आदि भी उपस्थित थे।

राजेश जैन युवा 94250-65959

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...

ठेमी थाना में शुगर मिल संचालकों की बैठक आयोजित

गोटेगांव तहसील के ठेमी थाना क्षेत्र के गुड़ भट्टी मालिको की मीटिंग...

कानून अपना काम करेगा – अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर खंडेलवाल का बयान-

  प्रवीन खंडेलवाल, सांसद, चांदनी चौक एवं महासचिव, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया...

अति शीघ्र होगा जैन श्वेताम्बर महासंघ समिति का गठन – वन्यायक्या

इंदौर मध्य प्रदेश सम्पूर्ण जैन श्वेतांबर समाजजनों को एक सूत्र में पिरोने...