सरवाड़/केकडी़
सरवाड़ के निकटवर्ती ग्राम स्यार मे स्थित प्राचीन धाम श्री चारभुजा नाथ महाराज.वार्षिक उत्सव व मेला आगामी 9 फरवरी अमावस्या के दिन को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा है। श्री श्री 1008 महंत स्वर्गीय वृंदावनदास जी कुम्हारिया वालों की और से संचालित एकदिवसीय मेला की तैयारियां को लेकर मेला विकास समिति की बैठक आयोजित की गई हैं। जिससे मेला क्षेत्र में साफ- सफाई और मन्दिर के रंग-रोगन सहित अनेक कार्यवाही पर चर्चा की गई हैं । मेले को लेकर पंचायत द्वारा गांव में साफ सफाई कराई जा रही हैं। मेले को लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में उत्साह देखा जा रहा है विकास समिति के अध्यक्ष बजरंग खाती व कोषाध्यक्ष श्योजीराम धाकड़ ने बताया कि 8 फरवरी को मेला मैदान में विशाल भजन संध्या संध्या का आयोजन किया जाएगा । जिसमें गायक कलाकार हेमराज धाकड़ गांवडी डांसर दिनेश कोटा श्रृंगार चुडी,कोमल आदि कलाकार प्रस्तुति देंगे।
और 9 फरवरी को सुबह प्रातः 8:00 बजे श्री भगवान चारभुजा नाथ जी महाराज का विशेष श्रृंगार किया जाएगा उसके बाद महाआरती का आयोजन किया जाएगा। और इसके बाद शोभा यात्रा बैंड बाजे के साथ प्रातः 9:00 बजे बजे निकाली जाएगी। प्रातः 11:00 बजे मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें धरणीधर म्युजिकल ग्रूप पीपरोली के कलाकारों द्वारा जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी । जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध
गायक कलाकार श्रवण सेदरी,,राजस्थानी कोमेडी कलाकार नेमीचंद छैला डांसर सीमा कपासन,पूजा राजस्थानी,अनिता बूदी आदि कलाकार प्रस्तुति देगें हैं।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment