प्रभुपाल चौहान वाराणसी
वाराणसी/श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर शुल्क लगाए जाने का विवाद बढ़ते ही एक रसीद बड़ी तेजी से वायरल होने लगी। वायरल रसीद में एक शख्स के नाम के आगे स्पर्श दर्शन लिखा हुआ था, जिसमें ₹500 का मूल्य अंकित था। एनबीटी ऑनलाइन ने जब मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा से इस रसीद के नाम पर वायरल टिकट के बारे में पूछा तो मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि यह किसी ने बदमाशीपन ऐसा किया है। जिसमें मंदिर प्रशासन के कर्मचारी की भी संलिप्तता है। जल्द ही पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने रसीद को गलत नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि यह डोनेशन की रसीद है जिसमें नाम के आगे कर्मचारी और उस व्यक्ति ने स्पर्श दर्शन लिख दिया है।
Leave a comment