मालवा माटी के गौरव पूज्य सदगुरूदेव भगवान पं. कमलकिशोर के नागर में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण और ज्ञानयज्ञ भव्य दिव्य आयोजन के कल से शुरू हुई जिसमें कथा स्थल का स्थान निज निवास मंगलीपेठ, सिवनी में दिनांक 7 मई 2025 से 13 मई 2025 तक कथा व्यास पूज्य आशीर्वाद महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) वाले श्री बांकेबिहारी की असीम कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है
कथा में सपरिवार और नगर के सभी लोग पधारकर धर्म लाभ अर्जित करें पता महावीर मढ़िया सिवनी से दोप. 2 बजे से कथा समय दोप. 3 बजे से सायं 6.30 बजे तक इसके अलावा हवन पूर्णाहुति ब्राम्हाण कन्या भोज भंडारा दिनांक – 14 मई 2025 दिन बुधवार को होगा इस कथा का आयोजन मांगलिपेठ निवासी मोहन यादव-श्रीमति लता यादव जजमान के रूप में होंगे इसके अलावा रुपेश यादव, राजेन्द्र सिंह, (राजू) राहुल यादव,, आभास यादव एवं समस्त यादव परिवार इस कथा में सहयोगी के रूप में सम्मिलित होंगे यादव परिवार ने कथा में पधारने का आग्रह किया है और कथा सुनकर पूर्ण लाभ कमाए
सूरज बघेल
Leave a comment