इंदौर मध्य प्रदेश
ठगी की वारदात हेतु आरोपी गैंग को सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाला शातिर POS एजेंट आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर थाने के पंजीबद्ध अपराध में लंबे समय से था फरार।
pos एजेंट आरोपी ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को एक सिम देने के नाम से kyc का दुरुपयोग कर 2 सिम इश्यू करवाते हुए ठग गैंग को कराता था उपलब्ध ।
शेयर Advisory कंपनी “CHOICE BROKING ” व “FX PRO FOREX TRADING कंपनी” के नाम से ठगी वाले आरोपी गैंग के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में पूर्व से पंजीबद्ध था अपराध ।
इंदौर शहर में आमजन से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में अपराध शाखा कार्यालय में प्रयागराज(उप्र.) के फरियादी के द्वारा अपने साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग तथा डिमेट अकाउंट ओपन करने के नाम पर 08 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की गई हुई थी जिसकी जांच क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कराई गई थी ।
उक्त शिकायत में जॉच करते हुए पाया गया था कि फरियादी को एफ एक्स प्रो फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी का नाम लेकर जालसाजो ने फरियादी से फाइनेंशियल कंसल्टेंसी फीस के नाम से अलग अलग तरह के झूठ बोलते हुए और शेयर मार्केट की अच्छी कॉल्स देने के नाम पर फरियादी से 08 लाख रूपये फर्जी बैंक खातें प्राप्त कर उसे प्रॉफिट होना बताते थे तथा फरियादी को प्रॉफिट और लॉस का फर्जी P&L का स्क्रीन शार्ट व्हाट्सएप पर देते थे ,फरियादि द्वारा पैसे वापस मांगने पर फरियादी को और पैसे इन्वेस्ट कर प्रॉफिट देने का लगातार झूठ बोलते हुए पैसे न लौटते हुए संपर्क तोड़कर ठगी की गई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध धारा 420, 409 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया था, क्राइम ब्रांच की टीम ने उक्त प्रकरण में पूर्व में आरोपी (1) नरेश खरे को गिरफ्तार किया था, आरोपी से पूछताछ में शेयर Advisory कंपनी “CHOICE BROKING ” व “FX PRO FOREX TRADING कंपनी” का नाम इस्तेमाल कर कई लोगो के साथ ठगी करना एवं अपने साथी आरोपी pos एजेंट के माध्यम से 12 सिमकार्ड उपलब्ध होना कबूला था।
उक्त प्रकरण में वारदात हेतु सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाले pos एजेंट फरार आरोपी की तकनीकी जानकारी निकालकर आरोपी(2).दीपक राठौर पिता राधेश्याम निवासी नलखेड़ा आगर मालवा,(म.प्र.) को पकड़ा व पूछताछ करते बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आमजन से सिमकार्ड देते समय दो बार अंगूठा मशीन में लगवाकर आमजन के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी सिमकार्ड इश्यू करवाते हुए ठग गैंग को उपलब्ध कराना कबूला , आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment