Policewala
Home Policewala शुभ मुुहुर्त में मधु वर्मा ने भरा अपना नामांकन फार्म l काम दमदार-सोच ईमानदार, मधु वर्मा ही इस बार
Policewala

शुभ मुुहुर्त में मधु वर्मा ने भरा अपना नामांकन फार्म l काम दमदार-सोच ईमानदार, मधु वर्मा ही इस बार

इंदौर मध्य प्रदेश

इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार चाहती है राऊ की जनता

इंदौर, 26 अक्टूबर 2023। काम दमदार है, सोच ईमानदार है, मधु वर्मा ही इस बार है। राऊ की जनता को ईमानदार और दमदार व्यक्ति की जरूरत है, जो क्षेत्र का विकास कर सके। इसलिए इस बार मधु वर्मा को जीताकर क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार लाना है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार चहुमुखी विकास कर रही है, तो प्रदेश में शिवराज सरकार ने मप्र को बिमारू राज्य से उठाकर देश में नया विकास माडल बनाया है। एक बार फिऱ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है और अब मधु भैया को जीताकर राऊ में विकास की गंगा बहाना है।

 

 

अबकी बार-फिर से मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के नारे के साथ मधु भैया को जीताने के लिए क्षेत्र की जनता आतुर नजर आ रही है। मधु भैया जहां-जहां जा रहे है वहां-वहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता उनके सालों के अनुभव और अथक मेहनत की कायल हो रही है। उनके द्वारा किए गए कामों की सराहना की जा रही है। वे पिछले पांच सालों से पूरे क्षेत्र के संपर्क में रहे। जिन लोगों को समस्याएं थी वे हमेशा उनके साथ नजर आए। क्षेत्र की जनता उन्हें भरपूर स्नेह दे रही है और आगामी 17 नवंबर को भारी मात्रा में मतदान कर भाजपा की सरकार और मधु भैया को लाने की तैयारी हो रही है।

तिल्लोर बुजुर्ग में जोरदार स्वागत –

 

 

 

 

राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्यशी मधु वर्मा ने आज धुडिया मुहाड़ी, तिल्लोर बुजुर्ग, तिल्लोर खुर्द, काचरोट, टिंछा आदि ग्रामीण अंचल में जन सम्पर्क किया। अमूमन हर स्थान पर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत हुआ। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा विजयी होने पर उनके निराकरण का वादा भी किया। गावों में मप्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की बात भी ग्रामीणों ने बताया। जन सम्पर्क के इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्र वर्मा, घनश्याम पाटीदार, प्रेम मंडलोई, प्रकाश पटेल, जितेंद्र चौधरी, लखन पटेल, उमेश दांगी, महेश दांगी, शंकर गोपाले, बलराम पाटीदार, रवि जिराती, सुधीर दुबे, गुरु प्रसाद पाटीदार आदि थे।
विकास किया है विकास करेंगे, नामांकन भरने के बाद फिर जनसंपर्क करने पहुंचे

गुरुवार को शुभ मुहूर्त में भाजपा के राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा ने अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने के बाद वे फिर क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंच गए। भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी मधु वर्मा राऊ विधानसभा के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे है। राऊ में स्वास्थ्य सेवा हो या घर-घर पानी पहुंचाने की बात हो इसके लिए हमेशा से प्रयासरत रहे है। क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में 5 करोड़ का अनुदान दिलवाया था और 50 बेड लगवाएं थे।

शुक्रवार को इन इलाकों में रहेगा सघन जनसंपर्क

शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा राऊ विधानसभा में सुबह 8 बजे से ही जनसंपर्क शुरू करेंगे। सुबह 8 से 11 बजे तक मछली फार्म रालामंडल में, इसके बाद 11 से 12 बजे तक बिजासन टेकरी उमरिया खुर्द, 12 से 1 बजे तक सोनगुराडिया, 1 से 2 बजे तक आटमील, दोपहर 2 से 4 बजे तक वडीयाकीमा, मालीखेली चौकी, ओम साइ विहार, दूधिया में जनसंपर्क किया जाएगा।

 

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...