नारायणपुर,
14 फरवरी 2024 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह 16 फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें छः माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए सिरप, गर्भवती महिलओं का सम्पूर्ण जांच, छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का जांच किया जायेगा। गंभीर कुपोषित बच्चे पाये जाने पर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक 13 फरवरी को किया गया, जिसमें कलेक्टर द्वारा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पंचायत विभाग को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएन बनपुरिया के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
गणेश वैष्णव
Leave a comment