सरवाड़/अजमेर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जोनल स्तर पर शिक्षक टीचिंग एंड प्रतियोगिता 2024 का आयोजन विज्ञान पार्क शास्त्री नगर जयपुर में किया गया । श्री बृजराज शर्मा (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) प्रशासक श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल तथा शिक्षा समन्वयक एमएलडी शिक्षण संस्थान, ने अजमेर संयुक्त जिले से भाग लिया तथा जोनल स्तर पर इनका टीचिंग एड प्रथम स्थान पर रहा।
अब ये जोधपुर में आयोज्य राज्य स्तरीय शिक्षक टीचिंग एंड प्रतियोगिता में अजमेर संयुक्त जिले व अजमेर जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे ।इन्होंने कक्षा 6 से 8 के छात्रों को सरल तरीके से गणित का शिक्षण किस प्रकार कराया जाए इस पर अपने टीचिंग एड तैयार थे। ये आशुरचित टीचिंग एड जो आसानी से खेल-खेल में बालकों को कठिन गणितीय संप्रत्ययो को सिखाने में उपयोगी है इनका जोनल स्तर पर प्रथम स्थान रहा,ये राज्य पर भाग लेंगे।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment