स्कूल चले हम अभियान के तहत आज सीएम राईज विद्यालय राजपुर में प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती शिखा -विजय अग्रवाल , विशेष अतिथि के रूप में सीएम राईज विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुनीता शर्मा, बीआरसी राजेश गुप्ता, बीएससी रितु गुप्ता, जनशिक्षक अनिल सोलंकी एवं केम्पस 02 के एचएम भायल सर तथा पालक व अभिभावक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल द्वारा प्रतिक चिन्ह स्वरूप पुस्तकों का वितरण छात्रों को किया गया तथा सभी छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित उद्बोधन करते हुए कहा कि सभी छात्र को पढ़ना जरूरी है,इसको लेकर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार भी महत्वपूर्ण योजनाएं चला रहें हैं।
प्राचार्य महोदय द्वारा पालकों को शिक्षा के महत्व और पालकों की जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए बच्चों के विकास में पालकों की भूमिका से अवगत कराया गया।
एचएम भायल सर द्वारा सीएम राईज विद्यालय के लक्ष्य और उद्देश्य से अवगत कराते हुए, छात्रों के सम्पूर्ण विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन धन्नालाल सोलंकी व इंदु आलीवाल ने किया।
कार्यक्रम में सीएम राईज विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं परवीन खान रंजना सुलिया कमला जमरे सगर मेडम श्री मति सुनीता शर्मा माधुरी गुप्ता राखी सोनी मनोहर जमरे यशोदा शर्मा गयासुद्दीन शेख सुभाष दिलवारे रेखा गुप्ता केशव यादव पिप्लाजे सर मिश्रा सर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अर्श खान (रिंकु)
Leave a comment