जबलपुर, दिनांक 06/03/2023
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 06/03/2023 को शासकीय मानकुॅवरबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार डॉक्टर लीला भलावी अतिरिक्त संचालक जबलपुर संभाग के संरक्षण में एवं पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रश्मि चौबे एवं वर्तमान प्राचार्य डॉक्टर संध्या चौबे के निर्देशन में ,स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक महीने का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण पार्थ अकादमी द्वारा दिया गया। समापन कार्यक्रम में डॉ.इला घोष सेवा निवृत्त प्राध्यापक, महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संध्या चौबे, प्रोफेसर डॉ. रश्मि चौबे, उपस्थिति में किया गया।डॉ. इला घोष ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छात्राओं को सतत संघर्ष करते रहना चाहिए, जिससे उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। प्राचार्य डॉ. संध्या चौबे ने सभी प्रमाणपत्र प्राप्त एवं अध्येयतावृत्ति प्राप्त छात्राओं को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। निवर्तमान प्राचार्य डॉ रश्मि चौबे ने छात्राओं को वर्तमान समय में नौकरियों में आने वाली कठिनाइयों और उनके निदान के उपायों पर जानकारी दी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. सुलेखा मिश्रा ने बताया कि 15 दिवस का निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण लगभग 150 छात्राओं को दिया गया ।छात्रवृत्ति कार्यक्रम पार्थ अकादमी जबलपुर द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें महाविद्यालय की 52 छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं प्रमाणपत्र वितरित हुए हैं। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. नेहा शाक्य, डॉ. सविता तिवारी, कपिल नेमा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पार्थ अकादमी के निदेशक श्री वरुण सक्सेना, श्री आसिफ़ सिद्दीक़ी, श्री रितेश सिंह, भरी अभिषेक व्यावर, सुश्री नैंसी कांची, श्री सूरज प्रकाश, महाविद्यालय के डॉ. आर.एन. श्रीवास्तव, डॉ. ब्रम्हानंद त्रिपाठी, डॉक्टर स्मृति शुक्ला ,डॉ. उषा कैली एवं अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्राओं की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन अनुष्का अवस्थी द्वारा किया गया।
प्राचार्य-डॉक्टर संध्या चौबे
प्रकोष्ठ प्रभारी -डॉक्टर सुलेखा मिश्रा
Leave a comment